-प्रमिला सभागार में हाथ उठाकर चयनित हुए प्रत्याशी
-नरेन्द्र खन्ना को मिला उपाध्यक्ष का दायित्व
-पदाधिकारी और सदस्यों को हुआ शपथग्रहण
कानपुर। नगर निगम के प्रमिला सभागार में आज निगम कर्मचारियों का वार्षिक चुनाव हुआ। अपने आप में अनोखे चुनाव में वोटिंग का रोल नहीं था। चुनाव संचालन का दायित्व निर्वाहन करने वाले अधिकारी ने सभी पदों के प्रत्याशियों का एलान किया और सभागार में मौजूद कर्मियों से नाम पुकारने के बाद समर्थन में हाथ उठाकर चयनित करने का एलान किया।
सभागार में चुनाव प्रक्रिया की तैयारी होने के बाद अधिकारी गोकुल प्रसाद आनंद ने अध्यक्ष पद के लिए मुन्ना हजारिया का नाम प्रस्तावित किया। इसका सभी कर्मियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत महामंत्री रमाकांत मिश्रा भी चयनित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष में निर्मल निगम नीलूू व उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र खन्ना, चैधरी रामगोपाल व मन्नी लाल भारतीय को समर्थन मिला। संयुक्त मंत्री के लिए रामसुंदर मौर्य, राकेश बाल्मिकी, अली रिजवी कोषाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा, संगठन मंत्री में संजय हजारिया व राजू पवन कौशल, प्रचार मंत्री पंकज शुक्ला, दिनेश कुमार शुक्ला कार्यालय मंत्री के साथ ही कार्यकारणी मेम्बर में देवीदीन, श्यामलाल, तुषार, श्याम मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, सौरभ बोस, संजय मिश्रा, मुन्ना पहलवान, भारत, दिलीप तांबे को सर्वसम्मति से चुनाव गया।
साथ विभागीय संयोजक का दायित्व प्रशांत गौतम, वकील मसूद, श्यामधर पांडेय, संजय मौर्य, कृपा शंकर गोस्वामी, नरेश अश्रेष्ठ, यादवेंन्द्र कुमार, कृष्ण बालक, विमल कुमार व हेमंत सिंह को दिया गया।
निर्वाचित पदाधिकारियों को चयन होते ही कर्मियों ने सभी को नारे बाजी करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने सभागार में आएं सभी साथी कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने सहयोगियों के लिए सदैव तत्पर है। साथियों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें दायित्व दिया है। इसका निर्वाहन वे पूरी निष्ठा से करेंगे। पदाधिकारियों के आभार प्रकट करने के बाद पूरा सभागार नारों और तांलियों से गंूज उठा।