-भारत सरकार के “आपरेशन गंगा” को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशों में कैप्टन शिवानी कालरा ने युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों को एअर लिफ्ट करके सकुशल भारत पहुंचाकर सफल बनाया
-शिवानी का मानना है कि कोई भी जोखिमभरा काम अपने बुलंद हौसलों से आसानी से कर सकती हैं लड़कियां
Central Desk , गुड़गांव : लड़कियों ने अपने कौशल और क्षमता की बदौलत इस मिथक को तोड़ दिया है कि वो बहादुर नहीं होती है। लड़कियां भी बहादुर होती हैं क्योंकि सेना हो या एविएशन सेक्टर, हर जगह लड़कियों ने अपने को साबित कर दिया है कि लड़कियां भी बहादुर होती है। और इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है गुड़गांव की रहने वाली और एयर इंडिया की पायलट कैप्टन शिवानी कालरा ने। चेहरे पर मुस्कान के साथ ही जोश और जज्बे से परिपूर्ण शिवानी हमेशा किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहती हैं। अपने अद्भुत काम और व्यवहार की बदौलत ही घर-परिवार के अलावा विभाग के लोग भी अक्सरउनकी तारीफ करते हैं।
2022 में रूस ने अचानक यूक्रेन पर हमला कर दिया, इन दोनों देशों के बीच आज भी युद्ध जारी है। इस हमले के दौरान अन्य देशों की तरह ही भारतीय मेडिकल के छात्र भी वहां पर फंस गए। इस विषम परिस्थतियों और गहरे संकट के बीच मोदी सरकार ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को एयर लिफ्ट करने के लिए मास्टर प्लान- “ऑपरेशन गंगा” बनाया। और इस महत्वपूर्ण आपरेशन की कमान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली। “ऑपरेशन गंगा” के लिए एअर इंडिया की पायलट शिवानी कालरा को चुना गया। कैप्टन शिवानी कालरा ने सबकी उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरते हुए यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों को वापस लाकर पूरे विश्व में भारत और एअर इंडिया का नाम रौशन कर दिया। शिवानी कालरा ने बताया कि वो उस गंतव्य स्थान पर पहुंचीं, जहां छात्र सुरक्षित यूक्रेन से निकलने के लिए बेताब थे। शिवानी और उनकी पूरी टीम को देखकर डरे हुए छात्रों ने चैन की सांस ली। इसके बाद कैप्टन शिवानी कालरा और उनकी पूरी टीम ने सभी छात्रों को सुरक्षित भारत पहुंचाकर मिशन को कामयाब बनाकर फिर से यह साबित कर दिया कि लड़कियों के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। वो भी लड़कों की तरह ही बहादुर हैं और कोई जोखिमभरा या कठिन से कठिन काम अपने बुलंद हौसलों की बदौलत आसानी से कर सकती हैं। शिवानी कालरा एविएशन सेक्टर के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण के अभियान को लगातार नई ऊर्जा और गति प्रदान कर रही हैं।