National State

स‍‍फलता के लिए संजीवनी है माता-पिता का आशीर्वाद : रतन चौहान

  • February 27, 2025
  • 0

इंस्टाग्राम में रतन चौहान के मिलियन्स फैन फालोवर्स, फेसबुक में भी लाखों –कभी भी अपनी तुलना दूसरों से कतई मत कीजिए –दूसरों से सीखने का प्रयास करें, नकल

स‍‍फलता के लिए संजीवनी है माता-पिता का आशीर्वाद : रतन चौहान

इंस्टाग्राम में रतन चौहान के मिलियन्स फैन फालोवर्स, फेसबुक में भी लाखों

कभी भी अपनी तुलना दूसरों से कतई मत कीजिए

दूसरों से सीखने का प्रयास करें, नकल से बचें

Nandita mishra/ जयपुर : कड़ी मेहनत और लगन से ही इन्सान जीवन में सफलता हासिल कर सकता है। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं सफलता के लिए माता-पिता का आशीर्वाद संजीवनी का काम करता है। इसलिए अगर आपको जीवन में सफल होना है तो माता-पिता की खूब सेवा कर उनका भरपूर आशीर्वाद लीजिए। यह कहना है जयपुर, राजस्थान की सोशल मीडिया इंफ्लुएंस और बिजनेस गर्ल रतन चौहान का है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रतन के लाखों फैन्स हैं। जयपुर में करणी फैशन के नाम से रेडीमेड प्रिंटेड कपड़ों का बिजनेस कर रही रतन ने विशेष बातचीत में बताया कि मेरे पिता बजरंग सिंह चौहान अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद आज भी मेरे साथ है। उनकी हर एक बात मुझे आज भी याद है। भावुक होकर रतन ने बताया कि अंत समय में जब उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा था तो वो अधिक बीमारी के कारण बोल तो नहीं सके, लेकिन उनके स्पर्श और चेहरे के भाव यही कह रहे थे कि वो किसी भी कीमत में मेरा साथ नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि उनकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। उनके चेहरे पर यह चिन्ता साफ दिख रही थी कि इस स्वार्थी जमाने में मैं अकेले कैसे रह पाऊंगी। हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था और वो चल बसे। लेकिन उनका आशीर्वाद ही है कि मैं लगातार अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हूं। उनके जाने के बाद मां और भाई ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं युवाओं को, खासतौर पर लड़कियों को यही संदेश देना चाहती हूं कि जीवन में लक्ष्य को लेकर चलें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। कभी भी अपनी तुलना दूसरों से मत कीजिए। दूसरों से सीखने का प्रयास कीजिए न कि नकल करने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *