-शानदार प्रदर्शन कर बनीं ओवरऑल चैंपियन
–एनपीसी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बाजी मारी
-कई प्रतियोगिताओं में किया है दमदार प्रदर्शन
Central desk,नई दिल्ली : कोई भी मंजिल हासिल करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन बुलंद इरादों वालों के लिए कोई भी मंजिल हासिल करना कठिन नहीं होता है। लगातार कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत मुश्किल से मुश्किल काम भी करके सबको अचंभित कर देते हैं। इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है दिल्ली की मशहूर फिटनेस मॉडल, जिम व न्यूट्रिशन एक्सपर्ट गरिमा बरनोलिया ने। लाजवाब प्रदर्शन करके एमैच्योर ओलंपिया में गोल्ड जीतने के साथ ही इस चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा एनपीसी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके उन्होंने खुद को साबित कर दिया।
मूलत: अजमेर, राजस्थान की रहने वाली गरिमा ने इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए दिन और रात एक कर दिया। अपना शहर छोड़कर दूसरी जगह अपना वर्चस्व कायम करना इतना आसान नहीं था लेकिन जब इरादे पक्के होते हैं तो कठिनाइयों से डर नहीं लगता है और मंजिल आसान हो जाती है। विशेष बातचीत में गरिमा ने बताया कि पहले मैं भी एक सामान्य लड़की की तरह ही जीवन जी रही थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाऊंगी लेकिन वक्त के साथ मेरी सोच बदली और फिटनेस पर धीरे-धीरे ध्यान देना शुरू किया। जब मैं हेल्थ और फिटनेस में काफी स्ट्रांग हो गई तो मेरे कोच ने प्रोफेशनल होकर इसमें कॅरियर बनाने की महत्वपूर्ण सलाह दी, जो मेरे लिए वरदान साबित हुई।