दमदार प्रदर्शन से चित्रांगना पांडेय ने जीता कांस्य पदक
- February 27, 2025
- 0
-अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कोच को दिया अखिलेश मिश्रा, प्रयागराज: लगातार कड़ी मेहनत और लगन से प्रयागराज की सुप्रसिद्ध फिटनेस मॉडल चित्रांगना पांडेय ने एक
-अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कोच को दिया
अखिलेश मिश्रा, प्रयागराज: लगातार कड़ी मेहनत और लगन से प्रयागराज की सुप्रसिद्ध फिटनेस मॉडल चित्रांगना पांडेय ने एक और उपलब्धि अपने जीवन में हासिल कर ली है। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए हाल ही में लखनऊ में फेडरेशन कप के अंतर्गत आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सैकड़ों एथलीटों के बीच निर्णायक मंडल पर अपना प्रभाव छोड़ते हुए कांस्य पदक हासिल कर लिया। चित्रांगना पांडेय अब तक कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि पर विशेष बातचीत में चित्रांगना पांडेय ने बताया कि मेरी हर सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और कोच का हाथ है। इनकी बदौलत ही मैं हर मुकाम हासिल कर पाती हूं। जीवन में स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है और इस खेल के माध्यम से आप करियर बनाने के साथ ही हमेशा स्वस्थ भी रहते हैं।