My City State

शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब, रामेष्ट धाम में भजन संध्या

  • February 26, 2025
  • 0

-देररात रात से आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की कतार-छोटी काशी सिद्धनाथ घाट में गूंजे जयकारे-दक्षिण के रामेष्टधाम में भजन संध्या और आरतीराकेश वर्मा, कानपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर

शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब, रामेष्ट धाम में भजन संध्या


-देररात रात से आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की कतार
-छोटी काशी सिद्धनाथ घाट में गूंजे जयकारे
-दक्षिण के रामेष्टधाम में भजन संध्या और आरती
राकेश वर्मा, कानपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब देररात से ही दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गया। परपट के आनंदेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ घाट यानी छोटा काशी में लाखों भक्तों ने बम भोले बोलकर दर्शन किये। शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्तों की संख्या का अंदाजा लगाकर सुरक्षा के कड़ इंतजाम किये गये थे।
पुलिस और मंदिर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मंदिर प्रांगण के कोने-कोने पर कड़ी निगरानी थी।
आंन्देश्वर मंदिर में भोग आरती के बाद मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया। बम भोले के जयकारे लगाते हुए अहले सुबह तक लगभग हजारों की संख्या में लोग दर्शन कर चुके थे। देरशाम आनंदेश्वर, सिद्धनाथ व जागेश्वर सहित शहर के विभिन्न शिवालयों में लाखों भक्तों ने पूजा अर्चना की और सुख शांति की कामना की।
दक्षिण के केशव नगर स्थित केशव मधुबन पार्क में प्रसिद्ध धाम रामेष्ट धाम में शिवरात्रि के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने एकत्र होकर ढोलक की थाप पर एक से एक भजन गाकर माहौल का मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर धाम में भजन संध्या का शुभारंभ ओम नमा शिवाय व महामृत्युंजय मंत्र की जाप से प्रारंभ हुआ। भक्तों के भजन में डूबते ही पता ही नहीं चला कि कब सभी भक्त भगवान शिव की बारात में शामिल हो गये। ढोलक मंजीरा की धुन के बीच भगवान शिव बारात लेकर ससुरारी चल पड़े। भजन संध्या में डूबे भक्त बिभोर होकर नाचते हुए बारात के संग हो लिए।
समिति अध्यक्ष रामजी दूबे ने बताया कि भजन संध्या के बाद आरती का आयोजन हुआ। इसके पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
धाम में महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी, राजेश्वरी दूबे, रेनू अवस्थी, जयंती बाजपेयी, सीमा शुक्ला, बेबी शुक्ला, प्रेमलता ंिसह, नीता दूबे, मोहनी बाजपेयी, मुन्नी अवस्थी, विनीता दीक्षित, नेहा दीक्षित, श्याम बिहारी शर्मा, कृष्ण मुरारी शुक्ला, वीके दीक्षित, चन्द्रभूषन मिश्रा, पीके त्रिपाठी व राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *